घायल व्यक्ति को फौरन अस्पताल लेकर जाया गया जहाँ पूछताछ के बाद केस को दुर्घटनावश लगी चोट के रूप में दर्ज किया गया। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने एक पिटबुल डॉग रखा हुआ है जिसका नाम ओरियो है और वह बहुत शरारती है। घटना के समय वह खेल ही रहा था।
बता दें कि 2 साल पहले भी कैनसस से एक ऐसा मामला सामने आया था। एक जर्मन शेफर्ड क कुत्ते ने शिकार करने वाली राइफर पर पैर रख दिया था। उस समय 30 वर्षीय व्यक्ति की गोली लगने के कारण मौत ही हो गई थी।