Saturday, April 19, 2025

मोहाली की जिस फैक्ट्री में बनते थे मोमोज-स्प्रिंग रोल, वहाँ मिला कुत्ते का कटा सिर: 50 किलो सड़ा मांस भी बरामद

पंजाब के मोहाली में एक स्ट्रीट फ़ूड फैक्ट्री से एक कुत्ते का कटा सिर मिला है। इसके साथ ही यहाँ कई बर्तनों में मांस भी मिला है। यह फैक्ट्री मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाकर मोहाली समेत चंडीगढ़ आदि में सप्लाई करती थी। आशंका है कि यह मांस मोमो और स्प्रिंग रोल में भी डाला जाता था।  

यह फैक्ट्री मोहाली के मटौर में स्थित थी। खाद्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि यहाँ साफ़-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता। इसके बाद छापेमारी की गई जिसमे यह कुत्ते का सिर बरामद हुआ है। यहाँ काम करने वाले अधिकांश लोग छापे के दौरान फरार हो गए। 

इससे पहले यहाँ की एक वीडियो वायरल हुई थी। इसमें दिखा था कि फैक्ट्री के भीतर सड़ी हुई सब्जियाँ, फंगस लगे खाद्य पदार्थ, कीड़े पड़ी चटनी और गंदगी मौजूद है। चूहे आदि भी इस वीडियो में दिखे थे। खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी में 35 किलोग्राम मोमोज और स्प्रिंग रोल जब्त किए हैं। 

50 किलो सडा हुआ मांस भी जब्त किया गया है। खाद्य विभाग ने इस मामले में फैक्ट्री के मालिक पर ₹22 हजार का जुर्माना लगाया है। अब इस मामले में फैक्ट्री के लाइसेंस की जाँच हो रही है।