Wednesday, April 9, 2025

लाइव कॉन्सर्ट में गिरी नाइट क्लब की छत, 79 लोगों की मौत: 2 बेसबॉल प्लेयर की भी गई जान, डोमिनिकन रिपब्लिक की घटना

डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक नाइट क्लब में कॉन्सर्ट के दौरान छत गिरने से 79 लोगों की मौत हो गई जबकि 220 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक की पहचान पूर्व बेसबॉल प्लेयर के तौर पर हुई है। घटना से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

आपातकालीन संचालन केंद्र के निदेशक जुआ मैनुअल मेंडेज ने बताया कि मलबे में फँसे संभावित जिंदा लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। अग्निशमन कर्मी कंक्रीट के ब्लॉक हटाने का काम कर रहे हैं। मलबे को उठाने के लिए लकड़ी के टुकड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंक्रीट तोड़ने के लिए ड्रिलिंग की जा रही है।

इन हस्तियों की भी मौत

7 अप्रैल देर रात नाइट क्लब में मेरेंग्यू गायक रूबी पेरेज का लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था, जिसके चलते भारी संख्या में लोग मौजूद थे। गायक अब भी लापता हैं। इसके अलावा हादसे में 51 वर्षीय MLB पिचर ऑक्टेवियो डोटेल की भी मौत हुई है। बेसबॉल खिलाड़ी टोनी एनरिक ब्लैंको कैबरेरा की भी जान चली गई। साथ ही राष्ट्रीय विधायक ब्रे वर्गास घायल हुए हैं।

अभी तक नाइट क्लब की छत गिरने का मुख्य कारण नहीं पता चल सका है। अधिकारी हादसे की जाँच कर रहे हैं। इस बीच क्लब ने बयान जारी करते हुए कहा कि जब हादसा हुआ उस समय क्लब के मालिक एंटोनियो एस्पैलेट देश में नहीं थे। हादसे की सूचना मिलते ही 8 अप्रैल देर रात वापस लौटे हैं।