डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक नाइट क्लब में कॉन्सर्ट के दौरान छत गिरने से 79 लोगों की मौत हो गई जबकि 220 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक की पहचान पूर्व बेसबॉल प्लेयर के तौर पर हुई है। घटना से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
🚨World Series champion missing after nightclub ceiling collapse that killed at least 27
— Grifty (@TheGriftReport) April 8, 2025
Major League Baseball pitcher Octavio Dotel is among dozens of people missing after a roof collapsed and killed 27 at a popular night club in the Dominican Republic.
The incident took place… pic.twitter.com/KVUcK76cn5
आपातकालीन संचालन केंद्र के निदेशक जुआ मैनुअल मेंडेज ने बताया कि मलबे में फँसे संभावित जिंदा लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। अग्निशमन कर्मी कंक्रीट के ब्लॉक हटाने का काम कर रहे हैं। मलबे को उठाने के लिए लकड़ी के टुकड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंक्रीट तोड़ने के लिए ड्रिलिंग की जा रही है।
इन हस्तियों की भी मौत
7 अप्रैल देर रात नाइट क्लब में मेरेंग्यू गायक रूबी पेरेज का लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था, जिसके चलते भारी संख्या में लोग मौजूद थे। गायक अब भी लापता हैं। इसके अलावा हादसे में 51 वर्षीय MLB पिचर ऑक्टेवियो डोटेल की भी मौत हुई है। बेसबॉल खिलाड़ी टोनी एनरिक ब्लैंको कैबरेरा की भी जान चली गई। साथ ही राष्ट्रीय विधायक ब्रे वर्गास घायल हुए हैं।
Attention, country! A Dominican Republic Representative is being rescued after the roof of the JET SET nightclub collapsed in Santo Domingo, Dominican Republic. pic.twitter.com/j2DPv4ZyOs
— Loyola Nuñez (@LoyolaKSEA) April 8, 2025
अभी तक नाइट क्लब की छत गिरने का मुख्य कारण नहीं पता चल सका है। अधिकारी हादसे की जाँच कर रहे हैं। इस बीच क्लब ने बयान जारी करते हुए कहा कि जब हादसा हुआ उस समय क्लब के मालिक एंटोनियो एस्पैलेट देश में नहीं थे। हादसे की सूचना मिलते ही 8 अप्रैल देर रात वापस लौटे हैं।