Tuesday, January 14, 2025

कनाडा को बना दो अमेरिका का 51वाँ राज्य: ट्रंप के पास रोने गए ट्रूडो का बना मजाक, 3 घंटे की मनुहार के बाद भी नहीं माने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति

अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से कहा है कि वह अपने देश को अमेरिका का 51वां राज्य बना दें। यह जानकारी फॉक्स न्यूज ने दी है। दोनों के बीच यह बातचीत ट्रम्प के घर पर हुई, जहाँ ट्रूडो मुलाक़ात करने पहुँचे थे।

फॉक्स न्यूज ने बताया कि ट्रम्प ने यह तब कहा जब ट्रूडो ने कनाडा से आने वाले सामानों पर 25% इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने की बात कही। ट्रम्प ने कहा है कि अगर कनाडा अमेरिका के भीतर आने वाले ड्रग्स और अवैध प्रवासियों पर नकेल नहीं कसता तो उस पर यह इम्पोर्ट ड्यूटी थोपी जाएगी। ट्रूडो ने इस दौरान कहा कि यह कनाडाई अर्थव्यवस्था को मार देगा।

यह मुलाक़ात दोनों के बीच 3 घंटे तक चली। अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प और ट्रूडो के बीच यह पहली मुलाक़ात है।