Wednesday, April 30, 2025

‘वह बहुत स्मार्ट हैं और मेरे अच्छे दोस्त भी’ : डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में की PM मोदी की तारीफ, बताया- बेहतरीन प्रधानमंत्री

भारत-अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ की बातचीत के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। शुक्रवार (28 मार्च 2025 ) को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा नरेंद्र मोदी उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं।

उन्होंने पीएम मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहाँ आए थे। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं।”

आगे वह बोले, “भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। वे (पीएम मोदी) बहुत होशियार हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ बहुत अच्छा रहेगा। मैं कहना चाहता हूँ कि आपके पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री है।”