Thursday, December 12, 2024

अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से डोनाल्ड ट्रंप बस कुछ ही वोट दूर, सीनेट पर उनकी ही पार्टी का कब्जा: प्रतिनिधि सभा में भी रिपब्लिकन पार्टी बहुमत के करीब

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी है लेकिन ताजा अपडेट देख पता चलता है कि रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने एक मजबूत बढ़त बनाई है।

वर्तमान में, ट्रंप 240 इलेक्टोरल वोट पाकर आगे चल रहे हैं जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को 214 इलेक्टोरल वोट प्राप्त हुए हैं।

इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स तो अभी से डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का 47वें राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दे रहे हैं और ट्रंप के समर्थकों की जगह-जगह जश्न मनाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

ये भी जानना दिलचस्प है कि राष्ट्रपति चुनाव में आगे होने के साथ डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी सीनेट (उच्च) में बहुमत हासिल कर लिया। इसके अलावा हाउस ऑफ प्रेजेंटेटिव्स में भी वो बहुमत की ओर बढ़ते लग रहे हैं।