Wednesday, July 16, 2025

अमेरिका-चीन के बीच ‘टैरिफ डील’ हुई फाइनल: डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान – चीन देगा रेयर अर्थ मिनरल्स, अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ेंगे चीनी छात्र

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (11 जून 2025) को ऐलान किया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौता हो गया है। इसके तहत चीन अमेरिका को रेयर अर्थ मिनरल्स और मैग्नेट की आपूर्ति करेगा, जबकि अमेरिका चीनी छात्रों को अपनी यूनिवर्सिटीज में पढ़ने की इजाजत देगा।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “हमारी 55% टैरिफ और चीन की 10% टैरिफ की डील पक्की है। रिश्ते शानदार हैं!”

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका चीनी सामान पर 55% टैरिफ लगाएगा, जिसमें 10% बेसलाइन, 20% फेंटानिल तस्करी और 25% पहले के टैरिफ शामिल हैं।

चीन अमेरिकी सामान पर 10% टैरिफ लगाएगा। यह डील ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अंतिम मँजूरी के बाद लागू होगी। मंगलवार (10 जून 2025) को लंदन में दोनों देशों के अधिकारियों ने व्यापार तनाव कम करने के लिए एक ढाँचा तैयार किया। यह समझौता पिछले महीने जिनेवा में बनी सहमति को मजबूत करता है, जो चीन के रेयर अर्थ निर्यात प्रतिबंधों के कारण रुक गई थी।