अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ईरान अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम को दोबारा से शुरू करेगा, तो बड़ा हमला किया जाएगा। ट्रंप अमेरिका की उस खुफिया रिपोर्ट में किए गए दावे का जवाब दे रहे थे। जिसमें कहा गया कि अमेरिकी हमले के बाद ईरान केवल परमाणु बम बनाने से केवल कुछ महीने पीछे हुआ है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “ईरान बम बनाने की योजना बना रहा है…हमें नहीं लगता कि ईरान के पास इतना समय था कि वह समय रहते ही न्यूक्लियर हथियारों को हटा लेता। मुझे लगता है कि यह एक बहुत बड़ा झटका था।”
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। इससे ईरान अब परमाणु बम नहीं बना सकता है। वहीं, अमेरिका की एक खुफिया रिपोर्ट ने बताया था कि ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम बर्बाद नहीं हुआ है। बल्कि कुछ महीनों के लिए पीछे हुआ है।