OpIndia is hiring! click to know more
Monday, April 14, 2025

‘भारत मत आना, नहीं तो बचोगे नहीं’: वरुण चकवर्ती ने बताया- एयरपोर्ट से लौटते समय किया पीछा, चैंपियंस ट्रॉफी के ‘हीरो’ ने याद किए विश्वकप 2021 के बाद के दिन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में वरुण चक्रवर्ती का नाम आया। उन्होंने महज 3 मैचों में 5 विकेट लिए और टीम इंडिया को चैंयिपंस ट्रॉफी के चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। खास बात ये है कि वरुण चक्रवर्ती साल 2021 में यूएई में ही खेले गए टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसमें भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। उस विश्वकप के बाद वरुण चक्रवर्ती को धमकियाँ मिली थी, इसका खुलासा अब खुद वरुण ने ही किया है।

यूट्यूब पर गोबिनाथ के साथ बातचीत में वरुण ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद की मुश्किलों को याद किया। उन्होंने कहा, “वो मेरे लिए बुरा वक्त था। हाइप के बाद चुने गए, पर कुछ कर नहीं पाया। डिप्रेशन में चला गया था। धमकी भरे कॉल आए- ‘भारत मत आना, नहीं तो बच नहीं पाओगे।’ लोग घर तक पहुँच गए, एयरपोर्ट से लौटते वक्त बाइक से पीछा किया। फैंस का गुस्सा समझता हूँ, पर अब खुश हूँ।”

वरुण ने बताया कि मुंबई में टी20 सीरीज के बाद चेन्नई की टिकट ली थी, लेकिन सुबह कॉल आया कि वनडे टीम में भी चुने गए हैं, नागपुर पहुँचो और मैं टीम का हिस्सा बन गया।