बिहार की राजधानी पटना में एशिया अस्पताल की संचालक डॉ. सुरभि राज की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पति राकेश रौशन, देवर रमेश उर्फ अतुल कुमार, अस्पताल की HR अलका और 2 अन्य कर्मचारियों समेत पाँच लोगों को पकड़ा है। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि हत्या की वजह अवैध संबंध और वित्तीय अनियमितता हो सकती है।
जाँच में पता चला है कि राकेश रौशन का अस्पताल की एक महिला कर्मचारी के साथ संबंध था, जिसका डॉ. सुरभि विरोध कर रही थीं। पुलिस के मुताबिक राकेश ने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। उनकी 22 मार्च 2025 को एशिया अस्पताल में हत्या कर दी गई थी। पुलिस को सूचना 2 घंटे की देरी से दई गई और क्राइम स्पॉट को भी साफ कर दिया गया।
पिता राजेश सिन्हा ने अगमकुआँ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें अस्पताल के स्टाफ पर संदेह जताया गया था। फिलहाल पुलिस ने पाँचों आरोपितों को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया है और गोली चलाने वाले की तलाश कर रही है।
एसएसपी ने कहा कि इस हत्याकांड में बाहरी लोग शामिल नहीं हैं, बल्कि अस्पताल से जुड़े लोग ही इसमें शामिल हैं।