गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, जिनको फ्लाइट लेनी थी और किसी कारण से यात्रा नहीं कर पाए। उनकी जान किस्मत से बच गई है। ऐसे ही एक डॉक्टर उमंग पटेल हैं। उन्हें 12 जून 2025 को उसी फ्लाइट में लंदन जाना था। लेकिन बुखार के चलते उन्होंने यात्रा रद्द की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 24 मई 2025 को डॉ. उमंग पटेल लंदन से माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ भारत आए थे। गुजरात के महिसागर जिले के कोयडाम गाँव में उनके पैतृक घर में कुछ समय बिताने पहुँचे थे। 12 जून 2025 को परिवार को यहाँ छोड़कर वे वापस लौटने वाले थे।
डॉ. पटेल ने कहा, “मुझे 12 जून 2025 को अकेले वापस जाना था। लेकिन, 09 जून 2025 को ससुराल से आने के बाद मुझे काफी तेज बुखार आ गया। मैं ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।” इसके बाद पत्नी ने उन्हें टिकट रद्द कर कुछ दिन आराम करने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने उन्हें बचाया है।
गौरतलब है कि 12 जून 2025 को अहमदाबाद एयरपोर्ट से एयर इंडिया की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर ने उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद ही क्रैश हो गई। इस हादसे में 269 लोगों की जानें गईं।