Friday, March 21, 2025

ऑटो रिक्शा जीतने के लिए नशे में धुत होकर पटाखों के बॉक्स पर बैठा, दोस्तों ने लगा दी आग: कर्नाटक में 32 साल के व्यक्ति की मौत

कर्नाटक के बेंगलुरु में दिवाली के दिन पटाखों के डिब्बे पर बैठकर उसे फोड़ने वाले 32 वर्षीय शबरीश नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। शराब के नशे में धुत शबरीश के 6 दोस्तों ने कहा कि अगर वह पटाखों को बॉ़क्स पर बैठकर उसे फोड़़वाए तो वे उसे ऑटोरिक्शा खरीद कर देंगे। दोस्तों के उकसाने पर वह पटाखों के बॉक्स पर बैठ गया। उसके बाद दोस्तों ने इस बॉक्स में लगा दी।

इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। इस दिख रहा है कि पटाखे के बॉक्स में आग लगाने के बाद उसके दोस्त अलग हट गए और शबरीश अकेले बॉक्स पर बैठा था। पटाखे फूटते ही उसकी मौत हो गई। धुएँ के घने बादल के बीच उसके दोस्त उसे देखने के लिए दौड़े, लेकिन वह सड़क पर गिर गया था। दोस्त उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।