महाराष्ट्र के पुणे में अपनी बीएमडब्लू कार से उतरकर सड़क पर पेशाब करने वाले गौरव आहूजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरव, 8 मार्च को येरवडा में शास्त्रीनगर चौक पर अपनी गाड़ी से उतरा था और चलती रोड पर पेशाब कर रहा था।
इस बीच एक युवक उसकी वीडियो बनाने लगा, जब गौरव की नजर उस पर पड़ी तो उसने उसे देख अश्लील हरकत की। गौरव की यह हरकत भी रिकॉर्ड हो गई।
बाद में यही वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई और पुलिस इसे देख गौरव की तलाश करने लगी।
Pune’s Drunken Brats on a Rampage – When Money Buys Lawlessness!
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) March 8, 2025
Let’s break this down:
1️⃣ Peeing at a Red Light – Because public decency is for the “middle class”?
2️⃣ Overspeeding, No Seatbelt, Rash Driving – Who cares? Papa’s money will fix it!
3️⃣ Mocking with their “tools”… pic.twitter.com/sioM8WO5TQ
जाँच के बाद गौरव आहूजा और उसके दोस्त भाग्येश ओसवाल को गिरफ्तार किया गया। इनकी मेडिकल जाँच हुई। जाँच के बाद पता चला कि वे नशे में था।
गौरव ने इस बाबत माफी माँगी है। उसने कहा- “मुझे माफ कीजिए और एक मौका दीजिए।”