Sunday, March 9, 2025

BMW से उतर पुणे की सड़क पर ही मूतने लगा रईसजादा, Video बनाने पर लिंग दिखाया: महाराष्ट्र पुलिस ने दबोचा, कहा- माफ कर दें, एक मौका और दें

महाराष्ट्र के पुणे में अपनी बीएमडब्लू कार से उतरकर सड़क पर पेशाब करने वाले गौरव आहूजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरव, 8 मार्च को येरवडा में शास्त्रीनगर चौक पर अपनी गाड़ी से उतरा था और चलती रोड पर पेशाब कर रहा था।

इस बीच एक युवक उसकी वीडियो बनाने लगा, जब गौरव की नजर उस पर पड़ी तो उसने उसे देख अश्लील हरकत की। गौरव की यह हरकत भी रिकॉर्ड हो गई।

बाद में यही वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई और पुलिस इसे देख गौरव की तलाश करने लगी।

जाँच के बाद गौरव आहूजा और उसके दोस्त भाग्येश ओसवाल को गिरफ्तार किया गया। इनकी मेडिकल जाँच हुई। जाँच के बाद पता चला कि वे नशे में था।

गौरव ने इस बाबत माफी माँगी है। उसने कहा- “मुझे माफ कीजिए और एक मौका दीजिए।”