Wednesday, June 25, 2025

दुबई में पाकिस्तानियों ने भारतीय युवक को पानी के लिए तड़पाया, सिंधु जल समझौते के निलंबन का ले रहे थे बदला: पीड़ित को वापस लाया गया भारत

दुबई में पाकिस्तानी सहकर्मियों ने भारतीय युवक विशाल को पानी न देकर प्रताड़ित किया। यह घटना भारत द्वारा सिंधु जल संधि समाप्त करने के फैसले के बाद सामने आई। पाकिस्तानी सहकर्मियों ने इसका बदला लेने के लिए विशाल को पानी ही नहीं दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विशाल काशीपुर के एजेंट समीर के जरिए दुबई गया था। वहाँ उसके साथ रहने वाले पाकिस्तानी सहकर्मियों ने भेदभाव किया और कहा कि भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका है, इसलिए उसे पानी नहीं मिलेगा। इस उत्पीड़न से विशाल की तबीयत बिगड़ गई।

मामले की जानकारी मिलने पर उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने एजेंट समीर से संपर्क कर विशाल की स्थिति का पता लगाया। इसके बाद विशाल का पासपोर्ट और वापसी का टिकट तैयार करवाया गया। पुलिस की मदद से विशाल को सुरक्षित भारत वापस लाया गया। परिजनों ने एसएसपी मिश्रा का आभार जताया।