Friday, March 21, 2025

दिल्ली के बाद अब बिहार में भूकंप: 4.0 तीव्रता के झटके से सहमे लोग, सीवान में 10km नीचे था केंद्र

दिल्ली-एनसीआर के बाद अब बिहार के सीवान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार (17 फरवरी 2025) की सुबह 8:02 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र सीवान जिले में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। हालाँकि, अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।

विशेषज्ञों के अनुसार, बिहार में गंगा और कोसी नदी के आसपास की ज़मीन में हलचल होने के कारण इस क्षेत्र में भूकंप की संभावना बनी रहती है। इससे पहले भी बिहार के कई जिलों में हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं। 1934 में बिहार में 8.4 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिससे भारी तबाही हुई थी।