प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार (3 मार्च 2025) रात दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई। ईडी का कहना है कि फैजी का नाम प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया। पीएफआई को कुछ साल पहले केंद्र सरकार ने बैन कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, फैजी पर गैरकानूनी तरीके से पैसे इकट्ठा करने और उसे इस्तेमाल करने का आरोप है। ईडी इस मामले में गहरी जाँच कर रही है ताकि ऐसे संगठनों के वित्तीय नेटवर्क को तोड़ा जा सके।
एसडीपीआई की स्थापना 2009 में हुई थी और इसका पीएफआई से संबंध बताया जाता रहा है, हालाँकि पार्टी इन आरोपों को हमेशा खारिज करती आई है। उसका कहना है कि वो एक स्वतंत्र संगठन है। फैजी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है। ईडी का कहना है कि ये कदम देश में गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है।