Saturday, January 4, 2025

तमिलनाडु में DMK के मंत्री के आवास सहित अन्य ठिकानों पर पड़ी ED की रेड, 11 घंटे चली कार्रवाई: नोटबंदी के दौरान नोट बदलने में हुई थी जालसाजी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को डीएमके महासचिव एवं तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरई मुरुगन के वेल्लोर स्थित आवास सहित चार जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी 11 घंटे तक चली। ईडी ने नोटबंदी के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन और बैंक अधिकारियों द्वारा धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले की चल रही जाँच में यह कार्रवाई की है।

दरअसल, नवंबर 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 500 और 1000 रुपए के नोटों को 200 रुपए के नोटों से बदला गया था और जालसाजी की गई थी। इन पैसों का इस्तेमाल साल 2019 के लोकसभा चुनावों में हुआ था। उस समय दुरई मुरुगन के सांसद बेटे कथिर आनंद और उनसे जुड़े ठिकानों से 11 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए थे। इसके कारण वेल्लोर का चुनाव रद्द हो गया था।

ED के अधिकारियों ने जिन चार जगहों पर तलाशी ली, उनमें गाँधीनगर और काटपाडी स्थित कथिर आनंद एवं उनके सहयोगियों के घर शामिल हैं। इसके अलावा, पूर्व नगर सचिव तथा वेल्लोर जिला खेल विकास समन्वयक पुंचोलाई श्रीनिवासन के कील मोत्तूर स्थित आवास शामिल हैं। बता दें कि डीएमके के दो अन्य मंत्री सेंथिल बालाजी और के. पोनमुडी भी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में ईडी की जाँच का सामना कर रहे हैं।