बिहार के पटना में सरकारी ‘चीफ इंजीनियर’ पद पर तैनात तारिणी दास के घर से छापे में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को 3 करोड़ रुपए मिले हैं। छानबीन में सामने आया है कि तारिणी अपने पद का फायदा उठाते थे और सहयोगियों के साथ मिलकर और ठेकेदारों के लिए टेंडर मैनेज करके मोटी रकम वसूलते थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने तारिणी के पूर्णेंदु नगर स्थित आवास पर 27 मार्च 2025 को छापा मारा। जाँच के बाद घर में तीन करोड़ से अधिक कैश मिला। इस कैश को गिनने के लिए चार से अधिक मशीनें मँगाई गईं और फिर भी नोट गिनने में टीम को आठ घंटे का समय लगा। छानबीन में टीम को जमीन में निवेश से संबंधित कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए। इसके बाद इंजीनियर के उनके दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।
मालूम हो कि तारिणी 31 अक्तूबर 2024 को अपने पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके 9 दिन बाद उन्हें दो साल का एक्सटेंशन भी मिला और मुख्य महाप्रबंधक के अतिरिक्त प्रभार पर तैनात हो गए और अपना काम जारी रखा।