Sunday, June 22, 2025

जो हिरोइन दुबई से लेकर आती थी सोना, उसके तार कर्नाटक गृह मंत्री के मेडिकल कॉलेज से जुड़े: कॉन्ग्रेस नेता के संस्थान पर ED का छापा

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के गोल्ड तस्करी से जुड़े इस मामले में ईडी को पता चला है कि सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज और रान्या राव के बीच पैसों का लेन-देन हुआ है। ईडी ने जब सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फाइनेंशियल रिकॉर्ड की जाँच की तो कई गड़बड़ियाँ पाई गई। इसको देखते हुए ईडी ने अस्पताल पर छापेमारी की है।

गोल्ड तस्करी मामले में आरोपित रान्या राव और सह आरोपित तरुण कोंडारू को हाल ही में स्पेशल कोर्ट (आर्थिक अपराध शाखा) ने सशर्त बेल दी है। हालाँकि रान्या राव की रिहाई संभव नहीं हो पाई। रान्या राव को विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों में संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। रान्या को इस मामले में जमानत नहीं मिली है।

3 मार्च 2025 को रान्या राव को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त वो बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.8 किलो सोने के साथ पकड़ी गई। पूछताछ के बाद गोल्ड बिजनेसमैन साहिल जैन और तरुण भी घेरे में आ गए। आरोप है कि तरुण ने तस्करी के सोने को ठिकाने लगाने में रान्या राव की मदद की थी।