Thursday, December 12, 2024

पॉर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ी, घर-ऑफिस समेत 10 ठिकानों पर ED का छापा: जेल भी जा चुके हैं

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर से जाँच एजेंसियों के घेरे में हैं। खबर है कि आज (29 नवंबर 2024) प्रवर्तन निदेशालय ने अश्लील कंटेंट बनाने और उसे बेचने से जुड़े केस के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके घर छापा मारा।

इस दौरान राज कुंद्रा के आवास और कार्यालयों की तलाशी ली गई। कहा जा रहा है कि मुंबई और यूपी में 10 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।

बता दें कि पूरा मामला साल 2021 से जुड़ा है जब मुंबई पुलिस द्वारा अश्लील कंटेंट को बनाने और उसे बेचने के आरोप में जाँच शुरू की गई थी। उस दौरान राज कुंद्रा को 63 दिन जेल में रहना पड़ा था और बाद में उन्हें जमानत मिली थी।