Wednesday, June 11, 2025

सीएम सिद्धारमैया से जुड़े मैसूर भूमि घोटाले में ईडी का एक्शन: प्रॉक्सी की ₹100 करोड़ की 92 संपत्तियाँ जब्त, हाउसिंग सोसाइटी से जुड़ा है मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मैसूर के एक बड़े जमीन घोटाले में ₹100 करोड़ की 92 संपत्तियाँ और जब्त कर ली हैं। अब तक इस मामले में कुल ₹400 करोड़ की संपत्ति ED अपने कब्जे में ले चुकी है। ये संपत्तियाँ हाउसिंग सोसाइटी और कुछ लोगों के नाम पर थीं, जो आरोप है कि बड़े अधिकारियों के लिए ‘बेनामी’ मालिक थे।

इस घोटाले की जड़ में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का नाम भी सामने आया है। ED की जाँच बताती है कि MUDA अधिकारियों ने नियमों को तोड़कर और धोखे से जमीनें बाँटी। कई बार तो कागजात की तारीखें भी बदल दी गईं ताकि अवैध काम सही लगे।

अधिकारियों को रिश्वत कैश और बैंक खातों के जरिए मिली, जिसमें उनके परिवार के लोग भी शामिल थे। ED ने 9 जून 2025 को ये नई संपत्तियाँ जब्त की हैं।