Wednesday, June 25, 2025

CA के घर पर मारा छापा तो ED पर कर दिया हमला, साइबर फ्रॉड में जाँच करने गई थी एजेंसी: एडिशनल डायरेक्टर घायल, FIR दर्ज

दिल्ली के बिजवासन इलाके में साइबर धोखाधड़ी मामले में छापा मारने गई ED की टीम पर हमला हो गया। ED यह छापा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर मारने गई थी। CA अशोक शर्मा ने इस दौरान टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में ED के एक एडिशनल डायरेक्टर के घायल होने की सूचना है।

मामले की FIR दिल्ली पुलिस ने दर्ज कर ली है। पुलिस की एक टीम मौके पर जाँच के लिए पहुँच भी गई है। ED ने बताया है कि हमले के समय फ़ार्म हाउस में 5 लोग मौजूद थे और उनमें से एक भागने में कामयाब रहा। ED ने इसके बाद पूरे परिसर को घेर लिया।

ED ने बताया है कि यह छापेमारी पूरे देश भर में साइबर धोखाधड़ी में लिप्त CA के ठिकानों पर की जा रही थी। ED को जाँच में पता चला था नौकरी, QR और बाकी साइबर धोखाधड़ी के बाद पैसे की लॉन्ड्रिंग की जा रही है।