Saturday, March 8, 2025

राज कुंद्रा पर कसा ईडी का शिकंजा, पूछताछ के लिए समन जारी: पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग केस ने बढ़ाई मुश्किलें

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुश्किल में फंस गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें समन भेजकर अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने हाल ही में मुंबई और उत्तर प्रदेश के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें राज कुंद्रा का घर और दफ्तर भी शामिल थे। जाँच एजेंसी को कई अहम सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर राज कुंद्रा समेत अन्य आरोपितों से पूछताछ की जाएगी।

मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला मई 2022 का है, जब इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। ईडी ने पहले भी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की 98 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी, लेकिन बाद में हाई कोर्ट से उन्हें राहत मिली।

पत्नी का नाम घटीसने पर जताई नाराजगी

सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा ने हाल ही में एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने बार-बार अपनी पत्नी का नाम घसीटने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “जाँच में मैं पूरा सहयोग कर रहा हूँ। लेकिन मेरी पत्नी को इसमें शामिल करना अनुचित है।”