प्रवर्तन निदेशालय (ED) नेशनल हेराल्ड घोटाला मामले में ₹661 करोड़ की सम्पत्तियाँ जब्त करने जा रही है। यह सम्पत्तियाँ कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी से जुड़ी हैं। इनमें दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड का मुख्यालय भी है। दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में यह सम्पत्तियाँ हैं, जिन्हें जब्त किया जाना है।
इस संबंध में ED ने 11 अप्रैल, 2025 को नोटिस जारी किया है। यह सम्पत्तियाँ एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की हैं। AJL कम्पनी यंग इंडिया लिमिटेड (YIL) का हिस्सा है, जिसमें राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी की 76% हिस्सेदारी थी।
इन संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई के पीछे नेशनल हेराल्ड घोटाला मामला है। आरोप है कि गाँधी परिवार के लोगों ने इस अख़बार की हजारों करोड़ की सम्पत्ति वित्तीय गड़बड़ियों के जरिए कुछ लाख में हासिल कर ली। इस मामले में सोनिया और राहुल जमानत पर हैं।