Sunday, July 6, 2025

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने रच दिया इतिहास, एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों से इंग्लैंड को रौंदा: सीरीज में 1-1 की बराबरी, इस मैदान पर पहली बार जीती टीम इंडिया

भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली बार इस मैदान पर जीत हासिल की, जो 58 सालों से हासिल नहीं हुई थी। भारत ने पहले 8 टेस्ट में 7 हार और 1 ड्रॉ झेला था। इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने शानदार खेल दिखाया।

भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड 407 पर सिमट गया। भारत को 180 रनों की लीड मिली। दूसरी पारी में भारत ने 427/6 पर पारी घोषित की और इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल टारगेट दिया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, 50 रन पर 3 विकेट गिरे। मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली को शून्य पर आउट किया, जबकि आकाश दीप ने बेन डकेट और जो रूट को पवेलियन भेजा।

पाँचवें दिन आकाश ने ओली पोप और हैरी ब्रूक को भी आउट किया। बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ ने 70 रनों की साझेदारी की, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड को समेट दिया। आकाश दीप ने 6 विकेट लेकर पहली बार टेस्ट में 5 विकेट हॉल लिया। भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।