Tuesday, March 11, 2025

चीन के कॉलेज में 21 साल के छात्र ने की चाकूबाजी, 8 की मौत-17 घायल: परीक्षा में हो गया था फेल, इंटर्नशिप से भी नहीं था खुश

चीन के जियांग्सू प्रांत के यिक्सिंग शहर से 16 नवंबर 2024 को चाकूबाजी का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि एक 21 साल के छात्र ने शाम करीब 6:30 बजे ‘वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज’ के सामने खुलेआम लोगों पर अटैक किया। इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हुए।

हमलावर की पहचान शू नाम के युवक के तौर पर हुई है। शू इसी साल इस कॉलेज से ग्रेजुएट होने वाला था, लेकिन परीक्षा में फेल होने के कारण उसे स्नातक प्रमाणपत्र नहीं मिला। इसके अलावा, वह इंटर्नशिप के दौरान कम वेतन मिलने से भी परेशान था। पुलिस ने बताया कि ये सभी कारण उसके गुस्से का कारण बने और उसने स्कूल पहुंचकर छात्रों पर हमला किया

बता दें कि चीन में इससे पहले मास किलिंग की एक और खबर सामने आई थी जब दक्षिणी शहर झुहाई के एक स्पोर्ट्स सेंटर में एक आदमी ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई थी।