Friday, April 4, 2025

वक्फ बिल का किया समर्थन, मतलब तुम हिंदू हो… संभल में जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम जमात ने जाहिद को पीटा: रिजवान और नौशाद समेत 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के संभल में मुस्लिम बुजुर्ग को वक्फ बिल का समर्थन करना भारी पड़ गया। बुजुर्ग जाहिद सैफी को वक्फ बिल का समर्थन करने पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने घेर कर पीटा। इस्लामी कट्टरपंथियों ने जाहिद सैफी से कहा कि वह मुस्लिम से हिन्दू हो गए हैं क्योंकि उन्होंने इसका समर्थन किया है।

पीड़ित सैफी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी के बहनोई हैं। जाहिद सैफी गुन्नौर कोतवाली के रहने वाले हैं। वे गुरुवार (03 अप्रैल, 2025) की शाम लगभग 4 बजे कस्बे की ही अबू बकर मस्जिद में नमाज़ पढ़ने गए थे।

आरोप है कि जब वह नमाज़ पढ़कर बाहर निकले तो स्थानीय लोगों के साथ वक्फ बिल को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने इस बिल को गलत बताया लेकिन जाहिद सैफी ने उनकी बात को काटते हुए बिल का समर्थन किया और मुस्लिमों के हित में बताया।

आरोप है कि इसी के बाद मौके पर खड़े हुए रिजवान, नौशाद और शोएब सहित एक दर्जन लोगों ने जाहिद सैफी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। धारदार हथियार से भी अटैक किया और घटनास्थल से से फरार हो गए। घटना में जाहिद सैफी को गंभीर चोटें आई है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।