Monday, March 17, 2025

राम मंदिर के लिए आवाज उठाने वाले भारतवंशी काश पटेल होंगे FBI के नए डायरेक्टर, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को संघीय जाँच ब्यूरो (FBI) का निदेशक नामित किया है। काश पटेल के नाम से प्रसिद्ध कश्यप प्रमोद पटेल के माता-पिता मूलत: गुजरात से हैं। वकील रह चुके 44 वर्षीय काश पटेल ट्रंप के पहले कार्यकाल में हाउस इंटेलिजेंस कमिटी के सदस्य और रक्षा विभाग में चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर काम कर चुके हैं।

काश पटेल के नामांकन की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि कश्यप ‘काश’ पटेल फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे। काश एक शानदार वकील, इन्वेस्टिगेटर और ‘अमेरिका फर्स्ट’ योद्धा हैं जिन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है।”

इस साल जनवरी में जब भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा हुई तब काश पटेल खुलकर राम मंदिर के समर्थन में आए थे। उन्होंने विदेशी मीडिया को लताड़ लगाते हुए कहा था कि मीडिया ने अयोध्या के 50 सालों की बात की, जबकि इस हिंदू मंदिर का इतिहास 5000 साल पुराना है और मीडिया वो बताने से बची ताकि भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा सके।