चुनाव आयोग ने झारखंड भाजपा को आदेश दिया है कि वह अपना एक चुनाव विज्ञापन के लिए जारी किया गया वीडियो तुरंत हटा ले। यह कार्रवाई कॉन्ग्रेस और JMM की शिकायत के बाद की गई। चुनाव आयोग ने माना कि वीडियो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा को इस मलमे में नोटिस भी जारी किया गया है।
भाजपा झारखंड द्वारा यह वीडियो उसके सोशल मीडिया हैंडल्स से प्रचारित किया गया था। इसमें कथित तौर पर एक JMM समर्थक का घर दिखाया गया है, जिसके बाहर JMM का बैनर लगा हुआ है। वीडियो में बड़ी संख्या में घुसपैठिए इस JMM समर्थक के घर में घुसकर जबरन रहने लगते हैं। वे घर पर कब्जा कर लेते हैं, जिससे परिवार चकित हो जाता है।
वीडियो में दिखाया गया है कि दो स्थानीय लोग JMM समर्थक के घर इन्हें लेकर आते हैं। जब घर का मालिक उनसे शिकायत करता है कि घुसपैठिए उसका घर बर्बाद कर रहे हैं, तो वह कहते हैं, “आपने जो सरकार चुनी है, वह इन लोगों को यहाँ लेकर आई है। इसलिए आपका घर भी तोड़ा जाना चाहिए, सिर्फ़ हमारी कॉलोनी ही क्यों?”