Wednesday, July 9, 2025

अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा में हाथी हुआ बेकाबू, मची भगदड़: 18 गज चल रहे थे रथ के आगे, डीजे की आवाज से भड़के

पूरे देश में जगन्नाथ रथयात्रा का शुभारंभ हो चुका है। गुजरात के अहमदाबाद में रथयात्रा के दौरान एक हाथी के बेकाबू होने से अचानक भगदड़ मच गई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार (27 जून 2025) को अहमदाबाद में सुबह 10 बजे भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हुई। इस दौरान करीब 18 हाथियों के समूह आगे की ओर चल रहे थे। इनमें से एक हाथी बेकाबू हो गया। इससे रथयात्रा में भगदड़ मच गई।

बेकाबू हुए हाथी को हाथीखाना ले जाकर वन विभाग के अधिकारियों ने उस पर काबू पाया। इस अफरातफरी के बीच 15 मिनट के लिए रथयात्रा को खाड़िया गेट के पास रोक भी दिया गया था। जानकारी के अनुसार, मेले में बज रहे डीजे की आवाज से हाथी इधर-उधर भागने लगा था। इसी वजह से तुरंत डीजे भी बंद करवा दिया गया।

बता दें कि शुक्रवार को सुबह अहमदाबाद के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर मे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मंगला आरती के बाद रथयात्रा शुरू की गई थी। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रथ खींचने की रस्म भी निभाई थी।