Sunday, June 22, 2025

एलन मस्क के पिता ने रामलला के किए दर्शन, ‘रामनामी’ मिलने पर हुए भाव विभोर: कहा- ये मेरी जिन्दगी का सबसे अच्छा काम

टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। यहाँ बुधवार (04 जून 2025) को एरोल मस्क बेटी एलेक्जेंड्रा के साथ अयोध्या स्थित राम मंदिर पहुँचे। रामलला के दर्शन के बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी में भी पूजा-अर्चना की।

इस दौरान एरोल मस्क ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “मेरा अनुभव अद्भुत था। यह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन कार्य है। मुझे खुशी है कि मैं यहाँ आया और मैं मंदिर के पूरा होने का इंतजार नहीं कर सकता।”

एरोल मस्क प्राइवेट जेट से अयोध्या पहुँचे थे। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर भी उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने भारत और यहाँ के लोगों के व्यवहार को अच्छा बताया था। साथ ही कहा कि वो उस देश से आते हैं जहाँ काफी भारतीय हैं, इसलिए भारतीय संस्कृति की सही से समझते हैं।