टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। यहाँ बुधवार (04 जून 2025) को एरोल मस्क बेटी एलेक्जेंड्रा के साथ अयोध्या स्थित राम मंदिर पहुँचे। रामलला के दर्शन के बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी में भी पूजा-अर्चना की।
इस दौरान एरोल मस्क ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “मेरा अनुभव अद्भुत था। यह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन कार्य है। मुझे खुशी है कि मैं यहाँ आया और मैं मंदिर के पूरा होने का इंतजार नहीं कर सकता।”
VIDEO | Errol Musk, father of Tesla CEO Elon Musk, visits Hanuman Garhi Temple in Ayodhya. Visuals from inside the temple.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 4, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/v0upM8h9MJ
एरोल मस्क प्राइवेट जेट से अयोध्या पहुँचे थे। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर भी उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने भारत और यहाँ के लोगों के व्यवहार को अच्छा बताया था। साथ ही कहा कि वो उस देश से आते हैं जहाँ काफी भारतीय हैं, इसलिए भारतीय संस्कृति की सही से समझते हैं।