Thursday, July 10, 2025

OpenAI भी खरीदना चाहते हैं एलन मस्क, ₹8.5 लाख करोड़ का दिया ऑफर: CEO सैम ऑल्टमैन ने किया मना, कहा- अपना X/ट्विटर ही हमें बेच दो

टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क की निगाह अब दुनिया की सबसे बड़ी AI कंपनी OpenAI पर हैं। उनके नेतृत्व वाले एक समूह ने OpenAI को $97 बिलियन (लगभग ₹8.5 लाख करोड़) में खरीदने का ऑफर दिया है। मस्क के इस समूह में कई बड़े शामिल हैं। मस्क के वकील ने OpenAI बोर्ड को यह ऑफर सौंपा है।

मस्क के इस ऑफर को OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने नकार दिया है। उन्होंने इसके बदले ट्विटर खरीदने की पेशकश कर दी है। सैम ने ट्विटर पर लिखा, “नहीं, धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 (₹88 हजार करोड़) बिलियन डॉलर में खरीद लेंगे।

OpenAI वर्तमान में एक नॉन फॉर प्रॉफिट कम्पनी है। हालाँकि, इसे अब ऑल्टमैन फॉर प्रॉफिट में बदलना चाहते हैं। मस्क लगातार इस कंपनी पर नियम तोड़ने सम्बन्धित आरोप लगाते आए हैं।