Wednesday, July 9, 2025

पहले ट्रंप के खिलाफ खोला मोर्चा, अब एलन मस्क को हुआ पछतावा… कहा- ज्यादा बोल गया था: आलोचना वाले ट्वीट भी किए डिलीट

एलन मस्क ने कहा कि उन्हें खेद है कि डोनाल्ड ट्रंप पर उनकी कुछ टिप्पणियाँ बहुत आगे बढ़ गईं, उन्होंने वह पोस्ट हटा दी जिसमें दावा किया गया था कि एपस्टीन फाइलों में राष्ट्रपति का उल्लेख है।

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें पार्टनर और अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किए गए कई पोस्ट पर पछतावा हो रहा है। उन्होने कहा कि ट्रंप पर उनके कुछ पोस्ट लिमिट से बाहर चले गए। उन्होंने ट्वीट किया, “मुझे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले हफ्ते किए गए कुछ पोस्ट के लिए खेद है. वे हद से आगे चले गए.”

दरअसल दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क और सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती में दरार उस वक्त उजागर हुई जब मस्क ने ट्रंप प्रशासन के प्रस्तावित खर्च बिल की निंदा करना शुरू किया। उन्होने बिल को खटिया करार देते हुए खुद को ट्रंप प्रशासन से अलग कर लिया।

इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क की आलोचना की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वह मौजूदा रिपब्लिकन सांसदों को चुनौती देने वालों को फंडिंग करते हैं तो इसके बुरे परिणाम होंगे। बात यही नहीं रुकी बल्कि दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए