अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलन मस्क की बेटी विवियन जेना विल्सन राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद परेशान हैं। विवियन ने कहा है कि वह अब अमेरिका में भविष्य नहीं देखती और वह देश छोड़ देंगी। विवियन खुद को ‘ट्रांस वुमेन’ मानती हैं। एलन मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प का खुल कर समर्थन किया है।
विवियन विल्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म थ्रेड्स पर पोस्ट किया, “मैं यह बात काफी समय से सोच रही थी, लेकिन कल मुझे साफ तौर पर पता चल गया। मुझे नहीं लगता कि अब मेरा भविष्य अमेरिका में होगा। भले ही वह (ट्रम्प) केवल 4 वर्षों के लिए ही पद पर रहें… लेकिन ट्रांस लोगों के खिलाफ कानूनों पर वोट करने वाले कहीं नहीं जा रहे हैं।”
विवियन विल्सन, एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन के 6 बच्चों में से एक हैं। मस्क का जस्टिन से 2008 में तलाक हो चुका है। मस्क एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उनकी बेटी के वोक और लिबरल बनने में यूनिवर्सिटी में कब्जा जमाने वाले ‘नव-मार्क्सवादी’ जिम्मेदार हैं।