Monday, July 14, 2025

कोच्चि से दिल्ली जा रही Indigo की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बम धमकी के बाद नागपुर में उतारा: 150+ यात्री थे सवार

कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। सुरक्षा एजेंसियों ने पुरे विमान की जाँच की गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार (16 जून 2025) इंडिगो फ्लाइट 6E 2706 सुबह 9.20 बजे कोच्चि से उड़ान भरी, जिसे दोपहर 12.35 बजे दिल्ली पहुँचना था। लेकिन बम धमकी मिलने के कारण फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट पर ही लैंड करा दिया गया। उस वक्त विमान में 157 यात्री सवार थे।

नागपुर पुलिस, बम डिटेक्शन डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुँचकर विमान की जाँच शुरू की। अब तक की जाँच में किसी भी प्रकाट का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है। विमान की जाँच अब भी जारी है।