केरल के कोच्चि से एक मार्केटिंग कंपनी की एक वीडियो वायरल हुई है। वीडियो में कर्मचारियों के साथ पशओं जैसा व्यवहार हो रहा है वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो कंपनी द्वारा दिया गया सेल्स का टारगेट पूरा नहीं कर पाए।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना तलूर जनता रोड पर स्थित हिंदुस्तान पेपर लिंक्स की एक शाखा में हुई। वीडियो में देख सकते हैं कि कंपनी के कर्मचारियों के गले में बेल्ट बाँधकर उन्हें कुत्ते की तरह घुमाया गया और भौंकने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद उन्हें पैंट उतारने और फर्श पर पड़े सिक्कों को चाटने के लिए भी मजबूर किया गया।
जंजीर से बांधकर जानवरों की तरह चलवाया?…टारगेट नहीं पूरा होने पर बेशर्म कंपनी ने कर्मचारियों को दी ऐसी सज़ा?
— AajTak (@aajtak) April 6, 2025
केरल के कोच्चि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, दावा है कि एक प्राइवेट मार्केटिंग फर्म के खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को अमानवीय व्यवहार का सामना करना पड़… pic.twitter.com/3Du2kgPP1u
अब इस वीडियो पर राज्य श्रम विभाग ने भी संज्ञान लिया है। वहीं केरल के श्रम मंत्री वी शिवनकुट्टी ने घटना की निंदा की और कार्रवाई के आदेश दिए। मंत्री ने कहा कि एर्नाकुलम श्रम अधिकारी को जाँच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था को इस तरह से काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी श्रमिक के साथ ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए शिवनकुट्टी ने कहा।