Thursday, July 17, 2025

अमरनाथ यात्रा से पहले उधमपुर में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को घेरा: खराब मौसम में भी चल रही मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार (26 जून 2025) को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को बसंतगढ़ के सांझी नालाहा इलाके में आंतकियों के होने की सूचना मिली थी।

जानकारी के अनुसार, इलाके में आंतकियों के देखे जाने की सूचना के बाद गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान की बात पता चलते ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

जम्मू फ्रंटियर के IGP भीम सेन टूटी का कहना है कि बसंतगढ़ में फिलहाल मौसम खराब है। मौसम ठीक होने के बाद स्थिति की स्पष्ट जानकारी होगी। उनका अनुमान है कि यह 4 आतंकवादियों का एक ग्रुप हो सकता है।

इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा के इंतजामों पर उन्होंने कहा कि यात्रा की सुरक्षा के लिए इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा अधिक पैरामिलिट्री फोर्सेस को तैनात किया गया है।