जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित कोकरनाग के लारनू इलाके में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। ये आतंकी सेना के जवान के अपहरण और हत्या में शामिल थे। इस इलाके में और भी आतंकियों के होने की जानकारी मिल रही है, जिसको लेकर ऑपरेशन जारी है। यह ऑपरेशन 19 राजपूताना राइफल और 7 पैरा फोर्स चला रही है।
#WATCH | J&K: Heavy firing in the Khanyar area of Srinagar as security forces conducted cordon and search operations. More details awaited
— ANI (@ANI) November 2, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/pLal23goW3
वहीं जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा, डोडा, किश्तवाड़ और श्रीनगर के खानयार में भी मुठभेड़ की खबर है। अनंतनाग और बांदीपोरा में जारी मुठभेड़ को लेकर सेना के चिनार कॉर्प्स ने जानकारी दी है। वहीं, श्रीनगर के खानयार में जारी मुठभेड़ को लेकर अधिकारियों ने कहा कि इसमें दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।