OpIndia is hiring! click to know more
Saturday, April 12, 2025

जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसायटी फाउंडेशन पर ED का छापा, 8 जगह पर तलाशी : आरोप- FDI के जरिए पैसा लाए, फिर NGO में बाँटा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन (OSF) से जुड़े 8 ठिकानों पर छापेमारी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोरोस से जुड़े इन संगठनों की जाँच FEMA उल्लंघन के लिए की जा रही है। 

ED ने अपनी जाँच में पाया है कि 2016 में गृह मंत्रालय ने OSF पर कुछ रोक लगाई थीं। इनके अंतर्गत यह भारत में NGO को अनियमित दान नहीं दे सकता था। हालाँकि, OSF ने यह कानून नहीं माना और इसने इसका उल्लंघन किया। 

ED को पता चला है कि FDI और कंसलटिंग फीस के नाम पर पैसा भारत लाकर OSF अलग-अलग NGO को फंडिंग दे रहा था। ED अब OSF और उसके द्वारा भारत में लाए गए विदेशी निवेश की सभी फाइलें खँगाल रही है। 

ED का स्कैनर एस्पाडा इंटरनेशनल नाम की एक कंपनी पर भी है। यह भारत के भीतर सोरोस इकॉनोमिक डेवलपमेंट फाउंडेशन (SEDF) की सलाहकार है और मॉरिशस की एक कम्पनी की सब्सिडियरी कंपनी है।