प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन (OSF) से जुड़े 8 ठिकानों पर छापेमारी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोरोस से जुड़े इन संगठनों की जाँच FEMA उल्लंघन के लिए की जा रही है।
ED ने अपनी जाँच में पाया है कि 2016 में गृह मंत्रालय ने OSF पर कुछ रोक लगाई थीं। इनके अंतर्गत यह भारत में NGO को अनियमित दान नहीं दे सकता था। हालाँकि, OSF ने यह कानून नहीं माना और इसने इसका उल्लंघन किया।
ED headquarters, Delhi is conducting searches under FEMA, 1999 at eight premises in Bengaluru to investigate the FEMA contraventions by Soros EDF and Open Source Foundation. Preliminary investigation by ED has revealed that Soros OSF was put under Prior Reference Category by MHA…
— ANI (@ANI) March 18, 2025
ED को पता चला है कि FDI और कंसलटिंग फीस के नाम पर पैसा भारत लाकर OSF अलग-अलग NGO को फंडिंग दे रहा था। ED अब OSF और उसके द्वारा भारत में लाए गए विदेशी निवेश की सभी फाइलें खँगाल रही है।
ED का स्कैनर एस्पाडा इंटरनेशनल नाम की एक कंपनी पर भी है। यह भारत के भीतर सोरोस इकॉनोमिक डेवलपमेंट फाउंडेशन (SEDF) की सलाहकार है और मॉरिशस की एक कम्पनी की सब्सिडियरी कंपनी है।