बेंगलुरु में इंजीनियर जुनैद अहमद ने रविवार ( 13 अप्रैल 2025 ) को गवर्नर के घर के पास खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह की कोशिश की। जुनैद कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक जुनैद का कहना है कि वो अपनी बीवी की प्रताड़ना से तंग हो गया था।
बीवी ने उसके खिलाफ दहेज का झूठा मामला दर्ज कराया है और कई दूसरे मामले दर्ज कराए हैं। इससे परेशान होकर जुनैद अहमद ने राजभवन के सामने अपनी जान देने की कोशिश की। पुलिस ने जुनैद को हिरासत में ले लिया और मामले की जाँच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जुनैद अहमद को समझाया और छोड़ दिया है।
इससे पहले, 7 अप्रैल 2025 को भी इस तरह की एक घटना सामने आई थी जहाँ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने परिवार से अलग रह रहा था। उसकी पत्नी और बच्चे बेंगलुरु में ही थे लेकिन पत्नी उससे नहीं मिल रही थी। यहाँ तक कि बच्चे को भी वो मिलने नहीं दे रही थी। परेशान होकर उसने अपनी पत्नी के घर के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया। वो पत्नी को तलाक नहीं लेने के लिए मना रहा था।