Thursday, December 12, 2024

J&K विधानसभा में इंजीनियर राशिद के भाई ने 370 पर दिखाया पोस्टर, BJP विधायकों ने किया विरोध: छीनाझपटी के बीच हंगामा

जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 और 35A की वापसी के लिए सांसद इंजीनियर राशिद के विधायक भाई खुर्शीद ने एक पोस्टर लहराया। MLA खुर्शीद के पोस्टर लहराने के बाद भाजपा विधायकों ने इसका विरोध किया। भाजपा के विधायकों ने इसके बाद यह पोस्टर खुर्शीद से छीन लिया।

विधानसभा के वीडियो में दिखता है कि खुर्शीद पीले रंग का एक पोस्टर लहराता है। भाजपा विधायक इस पोस्टर से खफा हो गए और उन्होंने इसे खुर्शीद से छीन लिया, इस बीच मार्शल टकराव को रोकते रहे। इस पोस्टर को लेकर विपक्ष की बेंचों पर खूब खींचातानी हुई। इस दौरान विधायकों में आपस में धक्कामुक्की भी हुई। धक्का देने का आरोप खुर्शीद पर ही है।

खुर्शीद हालिया विधानसभा चुनाव में अपने भाई आवामी इत्तेहाद पार्टी के टिकट पर लंगटे विधानसभा से विधायक बना है। जम्मू कश्मीर विधानसभा में बीते 4 दिनों से 370 के मुद्दे को लेकर हंगामा हो रहा है। इससे पहले बुधवार (6 नवम्बर, 2024) को इस संबंध में एक प्रस्ताव भी पास किया गया था।