Monday, June 9, 2025

पाकिस्तान के हनीट्रैप में फँसा इंजीनियर, करने लगा भारतीय नौसेना की जासूसी: महाराष्ट्र ATS ने दबोचा, स्केच बनाकर भेजता था PIA को जानकारी

महाराष्ट्र ATS ने ठाणे निवासी 27 साल के इंजीनियर रवींद्र वर्मा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। वर्मा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंट को युद्धपोतों और पनडुब्बियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, वर्मा को फेसबुक पर एक महिला बनकर संपर्क करने वाले एजेंट ने हनीट्रैप किया था।

वर्मा डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी में जूनियर इंजीनियर था। वर्मा को नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई में जहाजों पर जाने की अनुमति थी, लेकिन मोबाइल ले जाने की मनाही भी थी। इसी के चलते वर्मा बाहर आकर स्केच, डायग्राम और ऑडियो नोट्स के जरिये जानकारी भेजता था।

जाँच में सामने आया है कि वर्मा ने जानबूझकर कई बार खुफिया जानकारी साझा कीं और इसके बदले उसे भारत और विदेश के खातों से पैसे मिले। पुलिस का कहना है कि वर्मा नवंबर 2024 से पाक एजेंट के संपर्क में था। फिलहाल अदालत ने उसे सोमवार (2 जून 2025) तक ATS की हिरासत में भेज दिया है।