Wednesday, June 25, 2025

11 साल के बच्चे की आँखें फोड़ीं, प्राइवेट पार्ट काटा, पत्थर से थुर दिया चेहरा: चेहरे-गले-पेट पर मिले चाकुओं के घाव, एटा में बर्बरता की हदें पार

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के आलमपुर गाँव में 11 साल के अनुज कुमार की बर्बर हत्या ने सबको झकझोर दिया। नकाबपोश हमलावर ने बच्चे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, उसकी आँखें फोड़ दीं और प्राइवेट पार्ट काटकर क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। हत्यारे ने पत्थर से बच्चे को कुचला अनुज के चेहरे, गले और पेट पर भी गहरे घाव मिले। हमले में अनुज के दो दोस्त अजीत और नितिन घायल हुए, जो किसी तरह भागकर परिजनों को सूचना दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वारदात बुधवार (14 मई 2025) सुबह आम के बाग में हुई, जहाँ बच्चे शौच के लिए गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज किया। बाग के मालिक और पड़ोसी खेत के मालिक से पूछताछ हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, अनुज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी माँ मिथलेश और तीन बहनें सदमे में हैं। पिता सुनील दिल्ली में मजदूरी करते हैं और 2 दिन पहले ही परिवार गाँव आया था। इस मामले में पुलिस ने जाँच तेज कर दी है और सीओ संजय कुमार सिंह ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है।