इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के दाँदरपुर गाँव में भागवत कथा के दौरान दो कथावाचकों मुकुट मणि यादव और संत सिंह यादव के साथ हुई बदसलूकी का मामला अब नया रुख ले चुका है। इस घटना में पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अब रेनू तिवारी ने कथावाचक मुकुट मणि पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित रेनू ने बताया कि कथा के पहले दिन भोजन परोसते समय कथावाचक ने उनकी उंगली पकड़कर बदतमीजी की कोशिश की। इसकी शिकायत उन्होंने अपने पति जय प्रकाश तिवारी से की, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कथावाचकों के साथ मारपीट की और उनकी चोटी काट दी।
इस मामले में पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुँचे जय प्रकाश ने कहा कि मामला जाति से नहीं, बल्कि पत्नी के साथ बदसलूकी से जुड़ा है। रेनू ने अपने पति के साथ एसएसपी ऑफिस पहुँचकर कार्रवाई की माँग की।
इटावा की कथा में अब नया मोड़, जिस घर में कथा हो रही थी, वहीं के जय प्रकाश तिवारी बोले: “जाति से कोई मतलब नहीं… मेरी पत्नी से बदतमीजी की गई, इसलिए विवाद हुआ।”
— UP Tak (@UPTakOfficial) June 24, 2025
तो सवाल ये है, जातिवाद था या शोषण का पर्दा?#EtawahKathaControversy #BhagwatKatha #Sadgati2025 pic.twitter.com/u4IKpmYYiH
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और जाँच चल रही है। जाँच के आधार पर कड़ी कार्रवाई होगी।