ऑस्ट्रिया के ग्राज़ शहर के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना सामने आई। घटना में शूटर समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। इनमें छात्र और शिक्षक भी शामिल हैं। लोकल पुलिस ने बताया कि फिलहाल रेस्क्यु ऑपरेशन जारी है। कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय समय के मुताबिक घटना मंगलवार ( 10 जून 2025) दोपहर 3.30 बजे की है। ग्राज़ की मेयर एल्के काहर ने बताया कि घटना काफी ‘भयानक’ थी। ऑस्टिया की APA समाचार एजेंसी के मुताबिक, शूटर स्कूल का ही कोई छात्र था।
लोकल पुलिस ने बताया स्कूल की इमारत अचानक फायरिंग की आवाज़े सुनाई दी। इसके बाद रेस्क्यु ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी लोगों की मौत हुई है। वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रित कर ली गई है। आगे भी कोई खतरा नहीं है। मौके पर एंबुलेंस मौजूद हैं।