Tuesday, April 29, 2025

24 घंटे चले रामायण का पाठ: चैत्र नवरात्रि पर CM योगी ने दिया निर्देश, अधिकारियों से बोले- मंदिर के आसपास न खुले मीट-मांस की दुकान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के अवसर पर सभी जिलों के मंदिरों में 24 घंटे का अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ कराने के निर्देश दिए हैं।

यह पाठ 5 अप्रैल 2025 को दोपहर से शुरू होगा और 6 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ समाप्त होगा।

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस आयोजन की तैयारी पूरी इस तरह की जाए कि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न आए।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में नवरात्रि के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था होनी चाहिए और मंदिरों के आसपास माँस और अंडे की दुकानों को बंद रखा जाना चाहिए।

इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जूट मैटिंग बिछाने, पेयजल की व्यवस्था करने और छांव के लिए पंडाल लगाने जैसे उपाय भी किए जाएँगे।