हैदराबाद के मीरपेट इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पूर्व सैनिक गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी माधवी की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े किए और प्रेशर कुकर में उबाल दिया। पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय माधवी के लापता होने की शिकायत उसके माता-पिता ने 18 जनवरी 2025 को दर्ज कराई थी।
गुरुमूर्ति ने पूछताछ में बताया कि झगड़े के बाद गुस्से में उसने इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया। उसने शव के टुकड़ों को कुकर में उबाला, हड्डियों को मूसल से पीसकर दोबारा पकाया और फिर उन्हें एक बैग में पैक कर झील में फेंक दिया। गुरुमूर्ति ने करीब 13 साल पहले माधवी से शादी की थी और परिवार हैदराबाद के जिल्लेलागुडा में रहता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के समय गुरुमूर्ति के बच्चे अपनी बुआ के घर गए हुए थे। उसने अपने ससुराल वालों को पत्नी के लापता होने की झूठी सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने गुरुमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है और झील में अवशेषों की तलाश कर रही है।
मीरपेट पुलिस स्टेशन के एसएचओ के नागराजू ने कहा कि फिलहाल इसे लापता व्यक्ति का मामला माना जा रहा है, लेकिन सबूत मिलने पर हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।