ओडिशा में नवरंगपुर के पूर्व सांसद और बीजू जनता दल (बीजद) नेता प्रदीप माझी की दूसरी जाति की लड़की से शादी करना उनके समाज को पसंद नहीं आया। बुधवार (12 मार्च 2025) को गोवा में प्रदीप ने केंद्रापड़ा की संगीता साहू से शादी की, जो ब्राह्मण समुदाय से हैं। इसके बाद आदिवासी भतरा समाज की केंद्रीय समिति ने धामनागुड़ा में बैठक की और फैसला लिया कि प्रदीप और उनके परिवार को 12 साल के लिए समाज से बहिष्कृत किया जाए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, समिति का कहना है कि प्रदीप ने अपनी जाति छोड़कर शादी की, जो उनके समाज की परंपराओं के खिलाफ है। बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रदीप के परिवार के किसी भी कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय का कोई शख्स शामिल नहीं होगा।
पहले भी प्रदीप ने अपनी बहन संजू माझी की शादी कोटपुट के जगन्नाथ मंदिर में एक ब्राह्मण परिवार में करवाई थी, जिसे समाज ने नापसंद किया था। समिति के एक सदस्य ने आरोप लगाया, “प्रदीप ने दूसरी जाति में शादी कर साबित किया कि उन्हें अपने समाज से नफरत है।” इस फैसले पर प्रदीप की ओर से अभी कोई जवाब नहीं आया है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि वो इस बहिष्कार पर क्या कहते हैं।