कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक ऑटो चालक मुजाहिद ने शनिवार (15 फरवरी) को गोवा के पूर्व विधायक लावू मामलेदार को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के पूर्व विधायक मामलेदार की गाड़ी बेलगावी में श्रीनिवास लॉज के पास मुजाहिद के ऑटो से टकरा गई थी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि इस दौरान मामलेदार और ऑटो ड्राइवर मुजाहिद में तीखी बहस हुई।
BREAKING: Ex Goa Congress MLA, Lavoo Mamlatdar BEATEN TO DEATH by Auto driver Mujaheed in Belagavi, Karnataka.
— Treeni (@TheTreeni) February 15, 2025
CCTV footage released by police showed Mujaheed slapping Lavoo multiple times after an altercation post a minor accident.
After this, Mamlatdar tried to climb the… pic.twitter.com/t8tOrwWnl6
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि बहस के दौरान मामलेदार ऑटो ड्राइवर को थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद ड्राइवर भी मामलेदार पर थप्पड़ चला देता है। आसपास के लोग बीच-बचाव करते हैं और मुजाहिद को दूर धकेलने की कोशिश करते हैं। हालाँकि, मुजाहिद फिर से मामलेदार पर हमला करता है और उन्हें थप्पड़ मार देता है। आसपास के लोग मामला शांत कराते हैं और मामलेदार श्रीनिवास लॉज चले जाते हैं।
लॉज के अंदर से सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि 68 साल के मामलेदार सीढ़ियों से ऊपर जा रहे हैं, तभी वे गिर पड़ते हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मामलेदार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ऑटो ड्राइवर मुजाहिद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मामलेदार साल 2012 से 2017 तक गोवा के पोंडा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे।