Tuesday, March 18, 2025

दिल्ली में जोरदार धमाका, मौके से सफेद पाउडर भी मिला: पूरे इलाके की घेराबंदी कर हो रही जाँच

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार (27 नवम्बर, 2024) को एक तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुन कर आसपास के लोग सहम गए। धमाका बंसी स्वीट्स में हुआ, ऐसी सूचना है। यहीं पास में PVR सिनेमा भी है। दिल्ली पुलिस और फायर विभाग ने मौके पर जाकर जायजा लिया।

धमाके में एक व्यक्ति के मामूली तौर पर घायल होने की सूचना है। धमाका, किस तरह का था, इस बात का पता नहीं लग सका है। इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और साथ ही में बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुँच गया। धमाके की सूचना दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को 11 बज्र कर 48 मिनट पर मिली थी।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि घटनास्थल से एक सफ़ेद पाउडर मिला है।